सड़कें सुनसान कोरोना काल जारी: "अर्की पिप्लुघाट रोड " एक ढाबा खुला है:-जानें क्यों ???
सड़कें सुनसान कोई नज़र नहीं आता पिप्लुघाट अर्की रोड में एक ढाबा खुला रहता है अगर कोई यात्री किसी जरुरी काम से जा रहा है तो इस ढाबे से अपनी जरूरत का सामान ले सकता है यह ढाबा बाखलग कॉलेज के पास है जो की अब कोरोना सेंटर में तब्दील हो गया !
इस ढाबे को खुला रखने की अनुमति है क्यूंकि यहां कोरोना सेंटर है ये लोग जो कोरोना सेंटर में है उनको सुबिधा देते हैं !

ढाबा खुला है तो इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि कोई भी चला जायेगा, जब जरुरी हो तभी घर से बाहर निकले खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें !
Tags:
अर्की बड़ीधार