बूईला "कशमली" गांव के लोगों की ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान श्री रमेश ठाकुर जी से प्राथना है कि हमें पानी के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है !
जैसा की कुछ दिनों पहले आपने कशमली गांव का दौरा किया था, और आप हमारी परिस्थियतों से भलीभांति परिचित है ! आपने समस्त ग्रामवाशियों के समक्ष कहा था की आज के बाद आपलोगों को पानी की कोई समस्या नहीं होगी !
निचे कुछ छाया चित्र हमने सलंगन किये हैं ! 👇😕😟👇👇👇👇👇👇👇👇
कुछ दिन से तो पानी आ रहा था लेकिन अब फिर से वही समस्या हो गई है ! हमारे जो प्राकृतिक जल स्त्रोत है उनमे भी पानी बहुत कम है, केवल पीने का गुजरा ही होता है ! हमे कपड़े धोने, पशुओं को पानी पिलाने में बहुत परेशानी होती है !
और सिंचाई के बारे में तो लोग सोच भी नहीं सकते ! हमे जो लिफ्ट का पानी आता है वो कभी 5 और कभी 10 बर्तन मिलते हैं ! हमलोग उसमे भी खुश है, लिकेन रोज आना चाहिए !
सुबह उठते ही हमें केवल पानी के बारे में ही सोचना पड़ता है, उसके बाद अपनी दिनचर्या के बारे में सोच सकते है हमारा जो प्राकृतिक जल स्त्रोत है ! वहां अकेले बच्चों को पानी लेने भेजने से डर लगता है ऐसा लगता है कि ऊपर से कभी भी पथर गिर सकता है !
The dangerous water source village-Kashmali
और जो लोग पूरा दिन मजदूरी करते है ! वह सुबह - सुबह पानी ढोकर थक जातें है ! हम आपसे एक बार फिर प्राथना करते है कि हमारी इस समस्या का समाधान कीजिए !
और जो कर्मचारी है उन्हें उचित कार्य करने के लिए बोलिये ! अगर हमारी समस्या का समाधान एक दो दिन में नहीं होता तो हम उच्च स्तरीय शिकायत करवायेंगे ! और फिर कर्मचारियों के लिए अच्छा नहीं होगा ! हम मजबूर हैं अब हमारी सहनशीलता खत्म हो गई है !
हम नहीं चाह्ते की हमारी वजह से किसी को कोई परेशानी हो ! और एक बात, हमारे सभी पडोसी गांव में घर घर में नल लगे हुए है ! पूरी पंचायत में हमारे ही गांव में अभी तक नल क्यों नहीं लगे !
उनमे पानी आये या न आये, जैसे सबको नल लगें है हमे भी चाहिए !
हम आशा करते है की जल्दी ही हमारी इस समस्या का हल होगा !
निचे कुछ छाया चित्र हमने सलंगन किये हैं ! 👇😕😟👇👇👇👇👇👇👇👇
Tags:
अर्की बड़ीधार